Posts

Showing posts from July, 2020

सावन का पहला सोमवार आज, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा आराधना

Image
सावन का पहला सोमवार आज, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा आराधना जिस तरह चैत्रमाह के आते ही पृथ्वी अन्नमय और प्राणी राममय हो जाते हैं उसी तरह श्रावण का माह आते ही पृथ्वी हरे रंग की चादर ओढ़ लेती है और प्राणी शिवमय हो जाता है। श्रावण ही ऐसा माह है जब कृष्ण गोपिकाओं के साथ तथा शिव सभी देवताओं के साथ पृथ्वी पर होते हैं। माहपर्यंत देवराज इंद्र शिव पर निरंतर रिमझिम वर्षा करके शीतलता प्रदान करते हैं। श्रावण में शिवपूजा करना, कावड़ चढाना, रुद्राभिषेक करना, शिव नाम कीर्तन करना, शिवपुराण का पाठ करना अथवा शिव कथा सुनना, दान्पुन्य करना तथा ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना अतिशुभ माना गया है।